बीकोको लॉरी लिमिटेड

प्रश्न-बीकोको लॉरी लिमिटेड का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) बंगलुरू
(c) पुणे
(d) रायपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने बीकोको लॉरी लिमिटेड (बीएलएल) को बंद करने हेतु स्वीकृति प्रदान की।
  • इस प्रक्रियान्तर्गत कंपनी के कर्मचारियों हेतु स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति योजना (वीआरएस)/स्वैच्छिक वियोजन योजना (वीएसएस) शामिल है।
  • सरकार द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त देनदारियों के निपटान के पश्चात बीकोको लॉरी लिमिटेड की निष्क्रिय परिसंपत्तियों का उत्पादक उपयोग किया जाएगा।




  • बीएलएल में तेल उद्योग विकास बोर्ड की इक्विटी 67.33 प्रतिशत और भारत सरकार की इक्विटी अन्य के पास है।
  • बीएलएल कंपनी का पंजीकृत कार्यालय एवं मुख्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://openknowledge.worldbank.org/bitstream/handle/10986/30498/33252.pdf?sequence=4&isAllowed=y