बीआईएस मानकीकरण चेयर प्रोफेसर की स्थापना हेतु समझौता

प्रश्न-10मार्च‚ 2022 को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के मध्य ‘बीआईएस मानकीकरण चेयर प्रोफेसर’ की स्थापना हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है?
(a) आईआईटी‚ खड़गपुर
(b) आईआईटी‚ मद्रास
(c) आईआईटी‚ रुड़की
(d) आईआईटी‚ कानपुर
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 10मार्च‚ 2022 को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)‚ रुड़की के मध्य ‘बीआईएस मानकीकरण चेयर प्रोफेसर’ की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • मानकीकरण और अनुपालन मूल्यांकन के क्षेत्र में गतिविधियों के लिए आईआईटी‚ रुड़की में बीआईएस द्वारा स्थापित यह पहली मानकीकरण चेयर है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1804819#:~:text=MoU%20to%20facilitate%20research%20%26%20development,of%20Standardization%20and%20Conformity%20Assessment&text=Bureau%20of%20Indian%20Standards%20(BIS,Chair%20Professor’%20at%20IIT%20Roorkee.