बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए भारत और विश्व बैंक में समझौता

india signs Financing Agreement with World Bank for Bihar Kosi Basin Development Project

प्रश्न- 20 जनवरी, 2016 को हुए एक समझौते के अनुसार विश्व बैंक द्वारा बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए कितनी वित्तीय सहायता दी जाएगी?
(a) 250 मिलियन डॉलर
(b) 200 मिलियन डॉलर
(c) 275 मिलियन डॉलर
(d) 300 मिलियन डॉलर
उत्तर (a)
संबंधित तथ्य

  • नई दिल्ली में 20 जनवरी, 2016 को केंद्र सरकार और विश्व बैंक (आईडीए) के बीच बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना को लेकर 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय समझौता हुआ।
  • विश्व बैंक की ओर से कंट्री डायरेक्टर, ओन्नो रुहल (Onno Ruhl) और भारत की ओर से राज कुमार, संयुक्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग ने इस वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इस परियोजना का उद्देश्य बाढ़ से होने वाली क्षति को पूरा करने की क्षमता को बढ़ाना, कोसी नदी बेसिन के लक्षित जिलों में कृषि उत्पादकता को बढ़ाना और आपातकाल के समय त्वरित एवं प्रभावी रूप से कार्यवाही के लिए बिहार की क्षमता को बढ़ाना है।
  • इस परियोजना का प्राथमिक लाभ उन ग्रामीण परिवारों को मिलेगा जो इस क्षेत्र में समय-समय पर बाढ़ से प्रभावित होते हैं।
  • 2008 में कोसी नदी की बाढ़ के कारण इस क्षेत्र में गाद के जमाव से किसानों ने अपनी कृषि भूमि खो दी थी। इन किसानों को भी इस परियोजना का लाभ मिलेगा।
  • इस परियोजना क्षेत्र के वह किसान जिनकी पहुंच सिंचाई सुविधा तथा तकनीकियों तक नहीं है, प्राथमिक लाभार्थियों में शामिल हैं।
  • इस परियोजना के पांच घटक हैं-
    (i) बाढ़ जोखिम प्रबंधन में सुधार करना।
    (ii) कृषि उत्पादकता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना।
    (iii) कनेक्टिविटी बढ़ाना।
    (iv) आकस्मिक आपातकाल प्रतिक्रिया।
    (v) कार्यान्वयन का समर्थन।
    यह ऋण 5 वर्ष की कार्यान्वयन अवधि के लिए है जिसकी कार्यान्वयन एजेंसी बिहार सरकार है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134661
http://www.worldbank.org/projects/P127725/bihar-flood-rehabilitation-phase-ii?lang=en