बिग बैश लीग, 2018-19

प्रश्न-हाल ही में संपन्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा प्रशासित क्रिकेट लीग ‘बिग बैश लीग, 2019’ का विजेता कौन है?
(a) मेलबर्न रेनेगाडेस
(b) ब्रिसबेन हीट्स
(c) होबर्ट हरीकेन्स
(d) मेलबर्न स्टार्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा प्रशासित पुरुषों की पेशेवर घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता KFC बिग बैश लीग (BBL) का आठवां संस्करण संपन्न। (19 दिसंबर, 2018-17 फरवरी, 2019)
  • प्रायोजक-KFC
  • 17 फरवरी, 2019 को मार्वल स्टेडियम, मेलबर्न में संपन्न फाइनल में मेलबर्न रेनेगाडेस ने मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से पराजित कर जीत लिया।
  • ‘फाइनल का मैन ऑफ द मैच’ डेनिएल क्रिस्टियन (मेलबर्न रेनेगाडेस)
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’-डी-आर्ची शार्ट (होबार्ट हरिकेंस)
  • ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन’-डी’ आर्ची शार्ट (होबार्ट हरिकेंस), कुल 637 रन
  • ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट’-केन रिचर्डसन (मेलबर्न रेनेगाडेस)
  • मेलबर्न रेनेगाडेस के कप्तान आरोन फिंच एवं मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल थे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bigbash.com.au/news/match-report/big-bash-final-melbourne-stars-renegades-maxwell-stoinis-richardson-finch-zampa-highlights-sixes/2019-02-17

https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2727/big-bash-league-2018-19/matches