बाढ़, सूखा और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित दस राज्यों के लिए सहायता राशि की मंजूरी

Centre approves assistance of about Rs. 5021 crore to states affected by natural disasters

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने बाढ़, सूखा और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित दस राज्यों के लिए 5 हजार 21 करोड़ की सहायता राशि को मंजूरी प्रदान की। दिये गये विकल्पों में कौन-सा राज्य शामिल नहीं है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) राजस्थान
(d) बिहार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा बाढ़, सूखा और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित दस राज्यों के लिए लगभग 5 हजार 21 करोड़ की सहायता राशि को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • कुल 5020.4 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है जिसमें से 4,979.97 करोड़ रुपये राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष और 40.67 करोड़ रुपये राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम से दिए जाएंगे।
  • सहायता राशि प्राप्त करने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं।
  • यह निर्णय नई दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय समिति की बैठक में किया गया।

संबंधित लिंक
http://airworldservice.org/english/archives/43292
http://www.rajnathsingh.in/hm-shri-rajnath-singh-chairs-meeting-hlc-approves-assistance-of-about-rs-5021-crore-from-ndrf-and-nrdwp/
http://naidunia.jagran.com/national-10-states-sanctioning-rs-5021-crore-to-disaster-affected-states-1062609