बार्सिलोना ओपन बैंक साबाडेल टेनिस प्रतियोगिता

Q. 26 अप्रैल को स्पेन में संपन्न बार्सिलोना ओपन बैंक साबाडेल टेनिस प्रतियोगिता का पुरुष एकल खिताब किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) मारिन ड्रैगेजा
(b) केई निशिकोरी
(c) जॉन पीर्स
(d) नोवाक जोकोविक
उत्तर (b)
संबंधित तथ्य :

  • पुरुषों की आउटडोर क्ले कोर्ट पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता को‘द टोमेओ गोडो’के नाम से भी जाना जाता है।
  • प्रतियोगिता का प्रायोजक था-Banc Sabadell.
  • बर्सिलोना ओपन बैंक साबाडेल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 26 अप्रैल, 2015 के मध्य बार्सीलोना (स्पेन) में संपन्न हुआ।
  • प्रतियोगिता का पुरुष एकल खिताब केई निशिकोरी (जापान) ने जीता।
  • इन्होंने फाइनल में स्पेन के पाब्लो अंडुजार को 6-4, 6-4 से पराजित किया।
  • पुरुष युगल खिताब मारिन ड्रैगेंजा (क्रोएशिया) एवं हेनरी कोंटीनेन (फिनलैंड) की जोड़ी ने जीत लिया।
  • इन्होंने इस खिताब के लिए ब्रिटेन के जैमी मरे और ऑस्ट्रेलिया जॉन पीर्स की जोड़ी को 6-3, 6-7 (6)11-9 से पराजित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.barcelonaopenbancsabadell.com/sites/default/files/bcnopenbs_atp/completed/mdd.pdf
http://www.barcelonaopenbancsabadell.com/sites/default/files/bcnopenbs_atp/completed/mds.pdf
http://www.atpworldtour.com/Tennis/Tournaments/Barcelona.aspx