बांग्लादेश को एक्ज़िम बैंक द्वारा रक्षा खरीद (Defence Procurement) क्रेडिट सुविधा

Exim Bank provides USD 500 mn credit to Bangladesh for defence procurement
प्रश्न-एक्ज़िम (Exim Bank) बैंक का पूर्ण रूप है-
(a) Export-Import Bank of India
(b) Exis Import Bank of India
(c) Exis Export-Import Bank of India
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 6 दिसंबर, 2019 को RBI ने एक अधिसूचना में बांग्लादेश को रक्षा खरीद (Defence Procurement) हेतु 500 मिलियन डॉलर के क्रेडिट दिए जाने की घोषणा की।
  • भारत की ओर से बांग्लादेश को यह सुविधा एक्ज़िम ‘Exim: Export-Import Bank of India’ बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि इस संदर्भ में 11 अप्रैल, 2019 में Exim बैंक ने बांग्लादेश आर्म्ड फोर्सेस डिवीजन के साथ एक समझौता किया था।
  • इस सॉफ्ट लोन सुविधा के तहत भारत से उपयुक्त वस्तुओं (Eligible goods) एवं सेवाओं के निर्यात का वित्तीयन किया जाएगा।
  • भारत-बांग्लादेश व्यापार समझौते को अंतिम बार जून, 2015 में स्वतः नवीनीकरण के प्रावधान के साथ पांच वर्षों की अवधि के लिए नवीनीकृत किया गया था।
  • भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले एक दशक में लगातार बढ़ा है।
  • वित्तीय वर्ष 2017-18 में भारत और बांग्लादेश के मध्य 9.5 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था।
  • साथ ही भारत ने वर्ष 2011 से दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र ‘SAFTA’ के तहत तंबाकू और शराब को छोड़कर सभी टैरिफ लाइनों पर बांग्लादेश को शुल्क मुक्त कोटा प्रदान किया हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/exim-bank-provides-usd-500-mn-credit-to-bangladesh-for-defence-procurement/articleshow/72401580.cms