बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम के योद्धाओं को पर्यटन वीजा देने का फैसला

Bangladeshi 1971 veterans to get 5-year India visa

प्रश्न-हाल ही में भारत द्वारा बांग्लादेश के 1971 के मुक्तिसंग्राम योद्धाओं को पर्यटक वीजा देने का फैसला किया गया। इस वीजा की अवधि क्या है?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2017 को भारत द्वारा बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम योद्धाओं को पर्यटक वीजा देने का फैसला किया गया।
  • इस वीजा की अवधि 5 वर्ष होगी।
  • बांग्लादेश के मुक्ति योद्धाओं और भारत के विशेष संबंध को स्वीकार्यता देने हुए वीजा संबंधी यह प्रावधान किया गया है।
  • वर्तमान समय में इस देश के 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 5 वर्ष की अवधि तक मान्य भारतीय वीजा प्रदान किया जाता है।
  • ध्यातव्य है कि मुक्ति संग्राम योद्धाओं हेतु वीजा की यह सुविधा प्रधानमंत्री शेख हसीना की हाल ही में भारत यात्रा के दौरान की गई घोषणा के तहत शुरू की गई है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/bangladeshi-1971-veterans-to-get-5-year-india-visa-117042600867_1.html
http://bdnews24.com/bangladesh/2017/04/25/bangladesh-freedom-fighters-to-get-5-year-multiple-entry-indian-tourist-visas
http://www.jagran.com/news/world-bangladeshi-freedom-fighters-will-get-five-year-indian-visa-15923401.html
http://www.punjabkesari.in/international/news/warriors-of-mukti-sangram-will-get-five-year-indian-visa-611603