बरसाती सांप (Rain Snake) की गैर-विषैली प्रजातियों की खोज

Non-venomous species of 'rain snake' discovered in Mizoram
प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में वर्षा वाले सांप (Rain Snake) की नई प्रजातियों की खोज की गई है?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) नगालैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में मिजोरम में बरसात प्रेमी (Rain Laving) सांप की गैर-विषैली प्रजाति की खोज की गई।
  • इस गैर-विषैले सांप का नाम भारतीय हेरिटोलॉजी में विशेष योगदान के लिए प्रख्यात ब्रिटिश पशु चिकित्सक मलकाम ए स्मिथ (Malcom A Smith) के नाम पर रखा गया है।
  • मिजोरम में पाए जाने वाले विकृति आकृति वाले इस सांप को स्मिथोफिस एटयोपरैलिस या मिजो रेन स्नैक (Mizo rain Snake) कहा जाता है।
  • गौरतलब है कि इस प्रजाति की खोज संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के 130 दिनों बाद हुई, जिसमें कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन और मानव दबाव के प्रभावों के कारण एक मिलियन प्रजातियों, पौधों और जानवरों के विलुप्त होने का खतरा है।
  • ज्ञातव्य है कि अरुणाचल प्रदेश के लेपा-राडा जिले में 6 माह पूर्व एक गैर-विषैले सांप क्राइंग की बैक प्रजाति की खोज हुई थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/rain-loving-snake-discovered-in-mizoram/article27104581.ece

https://www.northeasttoday.in/scientists-discover-rain-loving-snake-in-mizoram/

https://www.hindustantimes.com/mumbai-news/non-venomous-species-of-rain-snake-discovered-in-mizoram/story-CDO5NBSxGHiflGQhBJUaPK.html

http://factly.forumias.com/rain-loving-snake-discovered-in-mizoram/