बदायूं सीबीजी संयंत्र

प्रश्न – 27 जनवरी‚ 2024 को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा उत्तर प्रदेश के बदायूं में उद्‌घाटित एचपीसीएल का संपीडित बायोगैस संयंत्र (सीबीजी) में कितनी एमटीपीडी चावल के भूसे की प्रसंस्करण क्षमता है?
(a) 100
(b) 95
(c) 86
(d) 65
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • बदायूं में सीबीजी संयंत्र 17,500-20,000 एकड़ खेतों में पराली जलाने की समस्या को कम करने में मदद करेगा‚ जिससे प्रतिवर्ष 55,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन में कमी आएगी।
  • सीबीजी उत्पादन की तकनीकी हेतु मेसर्स प्राज इंडस्ट्रीज‚ लिमिटेड‚ पुणे से लाइसेंस प्राप्त हुआ है
  • इस संयंत्र में अपनी तरह की पहली फॉस्फेट रिच ऑर्गेनिक खाद (पीआरओएम) सुविधा भी है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2000074