बंधन बैंक शीर्ष पचास सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल

प्रश्न-हाल ही में निजी क्षेत्र का बैंक, बंधन बैंक, सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में कौन-से स्थान पर रहा?
(a) पचासवें
(b) पैंतालीसवें
(c) चालीसवें
(d) पैंतीसवें
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2018 को बंधन बैंक बीएसई में 50वीं सबसे मूल्यवान सार्वजनिक रूप से कारोबार वाली कंपनी बना।
  • उपरोक्त तिथि को बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में व्यापार के दौरान ही बैंक ने यह उपलब्धि हासिल की।
  • व्यापार के दौरान बैंक का बाजार पूंजीकरण 640 बिलियन रुपए पहुंचते ही यह शेयर बाजार (बीएसई) में पचासवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया।
  • ध्यातव्य है कि बैंक 27 मार्च, 2018 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ था।
  • तब से लेकर पचासवीं मूल्यवान कंपनी बनने तक में यह पांच पायदान (बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में) ऊपर चढ़ा है।
  • ध्यातव्य है कि हाल के दिनों में बैंक ने बाजार पूंजीकरण में डाबर इंडिया व ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, टेक महिंद्रा व भारती इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कंपनियों को पछाड़ा है।
  • देश का आठवां सबसे मूल्यवान ऋणदाता बंधन बैंक अब यस बैंक से पीछे है।
  • ध्यातव्य है कि ‘यस बैंक’ बैंकों के बजार पूंजीकरण के संदर्भ में सातवें स्थान (717 बिलियन रुपए) पर स्थित बैंक है।

संबंधित लिंक
https://www.ibtimes.co.in/bandhan-bank-joins-club-top-50-most-valuable-indian-companies-766523
https://www.livemint.com/Money/4MxKVlh9I1KgwSUBK3htUK/Bandhan-Bank-among-top-50-most-valuable-publicly-traded-firm.html