बंग विभूषण एवं बंग भूषण पुरस्कार, 2018

प्रश्न-21 मई, 2018 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किस प्रसिद्ध पार्श्वगायिका को राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘बंग विभूषण’ से सम्मानित किया?
(a) आशा भोसले
(b) लता मंगेशकर
(c) अलका याज्ञनिक
(d) कविता कृष्णमूर्ति
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2018 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रसिद्ध पार्श्वगायिका आशा भोसले को राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘बंग विभूषण’ (Bang Bibhuohan) से सम्मानित किया।
  • इसके अलावा बंगाली फिल्म अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी, न्यायमूर्ति श्यामल कुमार सेन (सेवानिवृत्त) और लेखक समरेश मजूमदार को बंग विभूषण पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • फुटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य गिरिजा शंकर राय (लेखक) एस.के. भौमिक तथा मो. हबीब (फुटबॉलर) को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2017 में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इन पुरस्कारों की स्थापना की गई थी।
  • यह पुरस्कार प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा अपने संबंधित क्षेत्र में किए गए योगदान अरूंधति के लिए प्रदान किया जाता है।
  • जबकि श्रीराधा बंदोपाध्याय, अरूंधति होमचौधरी और पार्थ घोष को ‘बंग भूषण’ पुरस्कार प्रदान किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/news-ians/west-bengal-government-honours-asha-bhosle-118052101301_1.html
https://m.dailyhunt.in/news/india/english/investment+guru+india-epaper-invgur/west+bengal+government+honours+asha+bhosle-newsid-88382387