फ्रांस

France Becomes First Federal Postal Service to Use Drones to Deliver Mail

प्रश्न-हाल ही में किस देश में ड्रोन द्वारा डाक एवं पार्सल पहुंचाने के लिए निर्धारित मार्ग (Route) का प्रयोग किया गया है?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) अमेरिका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर 2016 को फ्रेंच एविएशन रेगुलेटरी अथॉरिटी (French Aviation Regulatory Authority) ने डाक एवं पार्सलों को ड्रोन द्वारा भेजे जाने वाले प्रोग्राम को मान्यता दे दी।
  • यह प्रोग्राम ‘डीपीडी समूह’ (DPD Group) द्वारा 9 मील लम्बे निर्धारित मार्ग (Route) पर सप्ताह में एक प्रायोगिक रूप से संचालित किया जा रहा है।
  • डीपीडी समूह फ्रांस के राष्ट्रीय डाक सेवा (National Postal Service) की एक सहायक संस्था है।
  • विश्व में यह पहला अवसर है, जब किसी केंद्रीय डाक संस्था द्वारा डाक एवं पार्सल पहुंचाने के लिए ड्रोन का व्यावसायिक रूप से प्रयोग किया जा रहा है।
  • 14 दिसंबर, 2016 को ‘अमेजन’ (Amazon) द्वारा ब्रिटेन में, अपने उत्पाद को पहुंचाने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया गया था, परंतु यह किसी निर्धारित मार्ग (Route) पर नहीं किया गया था।
  • चीन की ऑनलाइन रिटेलर कंपनी जेडी (JD) द्वारा इस प्रकार के प्रायोगिक परीक्षण नवंबर में ही किये जा चुके हैं।

संबंधित लिंक
https://www.dpd.com/home/news/latest_news/dpdgroup_drone_delivers_parcels_using_regular_commercial_line
http://motherboard.vice.com/read/-france-becomes-first-federal-postal-service-to-use-drones-to-deliver-mail
http://www.recode.net/2016/12/19/14009398/france-mail-drones-delivery-dpdgroup-postal-service
http://www.channelnewsasia.com/news/business/amazon-completes-its-first-drone-delivery-in-england/3368012.html