फॉर्च्यून की विश्व के 50 महानतम नेताओं की सूची, 2018

प्रश्न-हाल ही में ‘फॉर्च्यून’ पत्रिका द्वारा जारी विश्व के 50 महानतम नेताओं की सूची में किस भारतीय को शामिल नहीं किया गया है?
(a)  बालकृष्ण दोषी
(b) इंदिरा जयसिंह
(c)  मुकेश अंबानी
(d) अरूंधति भट्टाचार्य
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल, 2018 को ‘फॉर्च्यून पत्रिका ने विश्व के 50 महानतम नेताओं की सूची (World’s 50 Greatest Leaders), 2018 जारी की।
  • इस वर्ष की सूची में शीर्ष स्थान पर मार्जरी स्टोनमैन डगल समेत अमेरिका के उन विद्यार्थियों (The Students Marjory Stoneman Douglas and other Schools) रखा गया है जो बंदूक की हिंसा के शिकार हुए हैं।
  • सूची में गेट्स फाउंडेशन की सह संस्थापिका बिल एंड मेलिंडा गेट्स को दूसरा, द हैशटैग मीटू मूवमेंट (The#MeToo Movement) को तीसरा तथा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
  • सूची में शामिल अन्य प्रमुख व्यक्तियों में जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बारा को 11वां, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रान को 13वां, एप्पल के सीईओ टिम कुक को 14वां तथा प्रसिद्ध अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 15वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के संस्करण में ‘फॉर्च्यून’ पत्रिका द्वारा इस सूची में 3 भारतीयों को शामिल किया गया है।
  • इस सूची में सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह को 20वां, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 24वां तथा आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को 43वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • गौरतलब है कि मार्च, 2018 में भारत के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को आर्किटेक्चर का नोबेल कहा जाने वाला प्रतिष्ठित ‘प्रित्जकर आर्किटेक्चर’ पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई थी।
  • फॉर्च्यून पत्रिका सूची में प्रति वर्ष विश्व में बड़े बदलाव लाने वाली हस्तियों को शामिल करती है।

संबंधित लिंक
http://fortune.com/longform/worlds-greatest-leaders-2018/