फॉर्चून चेंज द वर्ल्ड-2016

Fortune ‘Change the World’ list

प्रश्न-फॉर्चून चेंज द वर्ल्ड-2016 सूची में किस कंपनी का प्रथम स्थान है?
(a) ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन
(b) नेस्ले
(c) फर्स्ट सोलर
(d) सिप्ला
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2016 को प्रसिद्ध बिजनेस पत्रिका फार्चून ने ‘चेंज द वर्ल्ड-2016’ सूची जारी की।
  • चेंज द वर्ल्ड की इस दूसरी सूची में विश्व की 50 कंपनियों को शामिल किया गया है।
  • सूची में मुख्य कारोबारी रणनीतिक गतिविधियों के माध्यम से सकारात्मक सामाजिक बदलाव लाने वाली कंपनियों को स्थान दिया गया है।
  • ब्रिटेन की दवा निर्माता कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (Glaxosmithkline) सूची में प्रथम स्थान पर है।
  • इजराइल की औद्योगिक मशीनरी निर्माता आईडीई टेक्नोलॉजी (IDE Techology) तथा अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक (General Electric) क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।
  • सूची में भारत की दो कंपनियों सिप्ला (Cipla) और गोदरेज समूह (Godrej Group) को स्थान दिया गया है।
  • सिप्ला एवं गोदरेज समूह सूची में क्रमशः 46वें एवं 48वें पायदान पर हैं।
  • टेस्ला मोटर्स सूची में अंतिम पायदान पर है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://beta.fortune.com/change-the-world/list
http://beta.fortune.com/change-the-world/gsk-1
http://fortune.com/2016/08/19/companies-change-world-hiring-jobs/
http://www.thehindu.com/business/cipla-godrej-recognised-in-fortune-change-the-world-list/article9007658.ece