फिडे ऑनलाइन चेस ओलंपियाड, 2020

FIDE Online Olympiad 2020

प्रश्न-30 अगस्त, 2020 को संपन्न फिडे ऑनलाइन चेस ओलंपियाड में किन दो देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया?
(a) रूस और अर्जेंटीना
(b) भारत और रूस
(c) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(d) ऑस्ट्रिया और बेल्जियम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई से 30 अगस्त, 2020 के मध्य चेस., कॉम द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता फिडे ऑनलाइन चेस ओलंपियाड, 2020 संपन्न हुई।
  • इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम को रूस के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।
  • भारत ने पहली बार चेस ओलंपियाड जीता है।
  • फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सदस्य निहाल सरीन और दिव्या देशमुख का इंटरनेट कनेक्शन ठप हो जाने के कारण विवादास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई।
  • भारत द्वारा की गई आधिकारिक अपील के बाद अंत में वैश्विक संस्था फिडे ने दोनों देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया।
  • रूस ने इस प्रतियोगिता को 24 बार (18 सोवियत संघ) ने जीता है।
  • इस चेस ओलंपियाड में कोनेरु हम्पी, विश्वनाथन आनंद विदित संतोष गुजराती, पी. हरिकृष्णा, हरिका द्रोणवल्ली, आर. प्रागननंदा, दिव्या देशमुख, इत्यादि ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • कोविड-19 के कारण पहली बार ऑनलाइन चेस ओलंपियाड का आयोजन हुआ।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://olymp.fide.com/