फसल समूह विकास योजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में ‘फसल समूह विकास योजना’ शुरू की गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 फरवरी, 2018 को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने ‘फसल समूह विकास योजना’ का शुभारंभ गुरुग्राम जिले के ऊचामाजरा गांव से किया।
  • इस योजना का उद्देश्य बिचौलियों की मध्यस्थता को समाप्त करने तथा किसानों की आय को दोगुना करना है।
  • इस अवसर पर मंत्री महोदय ने इस योजना से जुड़ी पत्रिका का भी विमोचन किया।
  • योजनांतर्गत कलस्टर सेंटरों में खाद, दवा एवं बीज उपलब्ध करवाया जाएगा तथा किसानों के खेतों के पैदावार की पैकिंग की जाएगी।
  • इस योजना के तहत राज्य में 340 गांवों में 140 क्लस्टर स्थापित किए गए हैं।
  • जिनमें प्रत्येक रुपये पर एक क्राप कलस्टर सेंटर बनाया जाएगा।
  • इन सेंटरों के माध्यम से किसानों की खेती की उपज को भी बेचने में मदद की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.dailypioneer.com/state-editions/chandigarh/crop-cluster-development-programme-in-haryana.html
https://www.prod.facebook.com/HaryanaCMO/photos/a.836852376354060.1073741826.834239696615328/1708759532496669/?type=3&theater