प्रौद्योगिकी हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन (NEAT) योजना

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किसके लिए ‘प्रौद्योगिकी हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन (NEAT) योजना’ की घोषणा की है?
(a) उच्च शिक्षा में बेहतर परिणाम के लिए
(b) माध्यमिक शिक्षा में बेहतर परिणाम के लिए
(c) प्राथमिक शिक्षा में बेहतर परिणाम के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक नई सार्वजनिक-निजी भागीदारी योजना ‘प्रौद्योगिकी हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन’ (NEAT) योजना घोषणा की है।
  • योजना के तहत उच्च शिक्षा में बेहतर शैक्षिक परिणाम के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा।
  • योजना का उद्देश्य शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा को अधिक व्यक्तिगत और अनुकूलित बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करना है।
  • अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) उक्त योजना की कार्यान्वयन एजेंसी होगी।
  • मंत्रालय द्वारा गठित एक शीर्ष समिति के निर्देशों के तहत योजना की निगरानी की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.phdcci.in/wp-content/uploads/2019/09/Ministry-of-Human-Resource-Development-announces-National-Educational-Alliance-for-Technology-NEAT-Scheme.pdf

https://www.business-standard.com/article/news-ani/mhrd-announces-neat-scheme-for-better-learning-outcomes-in-higher-education-119091901077_1.html