आनंद कुमार

प्रश्न-सितंबर, 2019 में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार का किस देश के संगठन ‘फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस’ ने द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2019’ से सम्मानित किया?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) दक्षिण कोरिया
(d) सिंगापुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था ‘सुपर 30’ के संस्थापक एवं प्रसिद्ध गणित आनंद कुमार को अमेरिकी संगठन ‘फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस’ ने ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2019’ से सम्मानित किया।
  • यह अवॉर्ड उन्हें जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया कराने में दिए गए उनके योगदान के लिए दिया गया।
  • इस संगठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/super-30-founder-anand-kumar-honoured-with-education-excellence-award-for-contribution-to-academics/articleshow/71196060.cms