प्रो कबड्डी लीग

Pro Kabaddi League Patna Pirates crowned Season four Champions

प्रश्न-31 जुलाई, 2016 को संपन्न प्रो कबड्डी लीग का खिताब किस टीम ने लगातार दूसरी बार जीत लिया?
(a)पटना पाइरेट्स
(b)यू मुम्बा
(c)जयपुर पिंक पैंथर्स
(d)पुणेरी पलटन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मशाल स्पोर्ट्स (Mashal Sports) द्वारा प्रशासित पेशेवर कबड्डी लीग (प्रो कबड्डी लीग) के चतुर्थ सत्र का आयोजन 25 जून से 31 जुलाई, 2016 के मध्य पुणे, पटना, जयपुर और हैदराबाद में किया गया।
  • लीग में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया जिनके मध्य 60 मैच खेले गये।
  • 31 जुलाई को हैदराबाद में खेले गए फाइनल में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से पराजित कर लगातार दूसरी बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत लिया।
  • विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपये तथा उपविजेता को 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
  • तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में पुणेरी पल्टन ने तेलुगु टाइटन्स को 40-35 से पराजित किया।
  • पटना पाइरेट्स के कप्तान धर्मराज चेरालाथन एवं जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान जयसवीर सिंह थे।
  • तेलुगु टाइटन्स के राहुल चौधरी को ‘रेडर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।
  • पटना पाइटेट्स के फजेल अत्राचल ‘डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे।
  • जयपुर पिंक पैंथर्स के अजय कुमार को ‘राइजिंग स्टार ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।
  • टूर्नामेंट के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) का पुरस्कार पटना पाइरेट्स के परदीप नरवाल को प्रदान किया गया।
  • पहली बार आयोजित महिला कबड्डी चैलेंज का खिताब स्टॉर्म क्वीन ने जीत लिया।
  • 26 जुलाई को ही संपन्न फाइनल में स्टॉर्म क्वीन ने फायर बर्ड्स को 24-23 से पराजित किया।
  • स्टॉर्म क्वीन की कप्तान तेजस्विनी बाई एवं फायर बर्ड्स की कप्तान ममता पुजारी थीं।
  • महिला चैलेंज में शामिल एक अन्य टीम आइस दिवाज थी।
  • अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (IKE) की घोषणानुसार भारत अक्टूबर, 2016 में कबड्डी विश्व कप, 2016 की मेजबानी करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.prokabaddi.com/season4-results
http://www.prokabaddi.com/match-day-report/2506-patna-pirates-crowned-season-4-champions-of-star-sports-pro-kabaddi
http://www.prokabaddi.com/match-day-report/2503-storm-queens-are-the-women-s-kabaddi-challenge-champions
http://www.bhaskar.com/news/SPO-OTH-OTH-patna-pirates-won-for-second-time-beat-jaipur-pink-panthers-in-final-news-hindi-5385910-.html
http://www.indiansportsnews.com/kabaddi/40367-pro-kabaddi-league-patna-pirates-crowned-season-4-champions