आईआईटी-गोवा परिसर का उद्घाटन

HRD Minister inaugurates IIT Goa Campus

प्रश्न-अभी हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गोवा परिसर का उद्घाटन किया गया। आईआईटी, गोवा का अपना परिसर दक्षिणी गोवा के किस स्थान पर विकसित किया जा रहा है?
(a) अल्डोना
(b) लोलिइम
(c) अगोंडा
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जुलाई, 2016 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गोवा परिसर का उद्घाटन किया गया।
  • इसी के साथ ही इसके छात्रावास की आधारशिला भी रखी गयी।
  • आईआईटी गोवा का स्थायी परिसर दक्षिण गोवा के केनाकोना तालुका में स्थित ‘लोलिइम’ गांव में विकसित किया जा रहा है।
  • नवस्थापित आईआईटी, गोवा अस्थायी तौर पर गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज फार्मागुड़ी के परिसर से कार्य करेगा और इसे आईआईटी बॉम्बे द्वारा परामर्श दिया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148058
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53327
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/hrd-minister-inaugurates-iit-goa-campus-hrd-minister-says-iits-are-116073100096_1.html