प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार, 2018

प्रश्न-हाल ही में किसे वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गई?
(a) देवकृष्ण जोशी
(b) बालकृष्ण दोशी
(c) इब्राहिम अहमद
(d) संदीप माथुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2018 को भारत के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोशी को वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित ‘प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार’ (Pritzker Architecture Prize) प्रदान किये जाने की घोषणा की गई।
  • यह आर्किटेक्चर के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है।
  • इसे ‘आर्किटेक्चर का नोबेल’ भी कहते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि बालकृष्ण दोशी यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं।
  • उन्हें मई, 2018 में टोरंटो में सम्मानित किया जायेगा।
  • पुरस्कार स्वरूप उन्हें 1 लाख डॉलर प्रदान किये जायेंगे।
  • ये सम्मान पाने वालों में सिडनी ओपेरा हाउस के डिजाइनर जॉर्न अटजॉन, ब्राजील के ऑस्कर नेमेयर और ब्रिटिश-इराकी डिजाइनर जाहा हदीद के नाम शामिल हैं।

संबंधित लिंक
https://www.pritzkerprize.com/media-news#
https://www.pritzkerprize.com/laureates/balkrishna-doshi#