प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, 2018

प्रश्न-17-18 फरवरी के मध्य प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, 2018 कहां आयोजित की गई?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) मथुरा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17-18 फरवरी, 2018 के मध्य प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, 2018 का आयोजन राजभवन-प्रांगण, लखनऊ में किया गया।
  • प्रदर्शनी के दौरान शाकभाजी एवं फलों की विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
  • इस प्रदर्शनी में प्रदेश के औद्योगिकी किसान, उद्यान प्रेमी, माली के साथ-साथ महिलाएं एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया।
  • इसमें सरकारी विभागों के साथ-साथ रेलवे, जेल, सेना, पी.ए.सी. सहित निजी संस्थाएं तथा व्यक्तिगत रूप से उद्यान प्रेमियों ने भाग लिया।
  • इस वर्ष प्रदेश में बागवानी मिशन में पाली हाउस में फूलों एवं शाकभाजी की खेती किसानों द्वारा की जा रही है।
  • इस प्रदर्शनी में पाली हाउस में उत्पादित फूलों एवं सब्जियों की प्रतियोगिता के साथ ही शहद उत्पादन, मशरूम एवं पान की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
  • इस वर्ष की प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण वर्टिकल गार्डेन तथा फूलों से बनी आकृतियों की प्रतियोगिताएं रहीं।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a884ac3-e8fc-48d9-b2fa-59a20af72573.pdf