प्राइम क्रेडिट कार्ड

SBI Card launches PRIME A unique credit card for the neo-premium consumer

प्रश्न-हाल ही में किस क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कंपनी द्वारा प्राइम कार्ड लांच किया गया है?
(a) टाटा स्टार कार्ड
(b) एसबीआई कार्ड
(c) यूबीआई कार्ड
(d) सीबीआई कार्ड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून, 2017 को क्रेडिट कार्ड जारीकर्त्ता कंपनी एसबीआई कार्ड (एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड) ने प्राइम कार्ड नई दिल्ली में लांच किया।
  • कंपनी ने इस कार्ड के धारकों को आकर्षक ऑफर की पेशकश हेतु विमानन कंपनी विस्तारा, बिग बास्केट, पिज्जा हट, ट्राइडेंट होटल्स, रिलायंस रिटेल आदि के साथ साझेदारी की घोषणा की।
  • यह कार्ड युवाओं को ध्यान में रखकर जारी किया गया है।
  • इसके माध्यम से किए जाने वाले दैनिक खर्च पर विशेष सुविधा प्रदत्त होगी।
  • इस कार्ड के धारकों को विमानन कंपनी विस्तारा एवं ट्राइडेंट होटल जैसी बड़ी कपनियों की सदस्यता मिलने के साथ ही प्रायोरिटी पास प्रोग्राम के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लाउंज में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा।
  • ध्यातव्य है कि यह कार्ड वीजा सिग्नेचर प्लेटफार्म पर जारी किया गया है। इसमें घरेलू हवाई अड्डा लाउंज में प्रवेश जैसे विशेष यात्रा लाभ और कार के किराए पर छूट, चौबीसों घंटे की कॉन्शीएर्स सेवा आदि जैसे ऑफर भी शामिल हैं।
  • इस कार्ड हेतु वार्षिक 2,999 रुपये का शुल्क देना होगा, किन्तु तीन लाख रुपये वार्षिक व्ययकर्त्ता को यह शुल्क नहीं देना होगा।
  • पांच लाख रुपये का व्यय करने वालों को 7 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर भी प्रदान किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/sbi-keen-to-take-card-arm-public-over-the-medium-term/article9726358.ece
http://www.punjabkesari.in/business/news/sbi-card-launches-prime-credit-card-632768
http://www.moneycontrol.com/news/business/economy/sbi-card-sees-growth-in-premium-credit-cards-aims-to-top-market-share-in-3-years-2303097.html
http://expressnews.asia/sbi-card-launches-prime-a-unique-credit-card-for-the-neo-premium-consumer/