प्रसार भारती अभिलेखागार बिक्री केंद्र का उद्घाटन

Prasar Bharati CEO inaugurates Archives Sales Counter

प्रश्न-प्रसार भारती अभिलेखागार बिक्री केंद्र किस स्थल पर निर्मित किया गया है?
(a) पर्यावरण भवन
(b) दूरदर्शन भवन
(c) आकाशवाणी भवन
(d) पुरातत्व भवन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2016 को प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.सी. पांडा द्वारा नई दिल्ली में आकाशवाणी भवन में निर्मित प्रसार भारती अभिलेखागार बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया।
  • इस अभिलेखागार के बनने से आकाशवाणी और दूरदर्शन की पुरानी ऑडियो, वीडियो सीडी और डीवीडी लोगों हेतु बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इससे वह लाभान्वित होंगे।
  • इस पहल से पुराने धारावाहिक और कार्यक्रमों तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/prasar-bharati-ceo-inaugurates-archives-sales-counter/india/news/712260.html
http://indiatoday.intoday.in/story/now-purchase-prasar-bharatis-rare-recordings-at-air-office/1/830386.html