प्रमुख सैन्य समझौते पर चर्चा हेतु भारत-अमेरिका विशेषज्ञ वार्ता

प्रश्न-हाल ही में पेंटागन से विशेषज्ञों की एक टीम अपने भारतीय समकक्षों से किस सैन्य समझौते पर चर्चा हेतु दिल्ली आई थी?
(a) एक आधारभूत सैन्य संचार समझौते के पाठ पर बातचीत करने के लिए।
(b) अमेरिकी मिसाइल तकनीक हस्तांतरण समझौते हेतु
(c) मिग 29 विमानों के तकनीक हस्तांतरण समझौते हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18-20 जून, 2018 तक नई दिल्ली में एक ‘आधारभूत’ सैन्य संचार (Military Communications) समझौते के पाठ पर चर्चा हेतु भारत-अमेरिका विशेषज्ञ वार्ता संपन्न हुई।
  • पेंटागन से आए दल में वकील तथा नीति और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे।
  • ध्यातव्य है कि अगले महीने वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के विदेश और अगले महीने वाशिंगटन में रक्षा मंत्रियों के बीच वार्ता होनी है।
  • हालिया विशेषज्ञ वार्ता इसकी तैयारी का ही हिस्सा है।
  • विशेषज्ञ वार्ता में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा पहले प्रस्तुत किए गए संचार संगतता और सुरक्षा समझौते (Comcasa) के मसौदे पर भारतीय अवलोकनों को आजमाया और संबोधित किया गया।
  • कॉमकासा (COMCASA) पर वार्ता की बहाली भारतीय रूख में एक सफलता का संकेत देती है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2016 में अमेरिका के साथ मिलिट्री लॉजिस्टिक्स (Logistics) समझौते के बाद, भारत सरकार दो अन्य ‘आधारभूत’ ‘समझौते पर हस्ताक्षर करने की इच्छुक नहीं थी।
  • ये ‘आधारभूत’ समझौते हैं-‘कॉमकासा’ और ‘भू-स्थानिक कोऑपरेशन हेतु मूल विनिमय और सहयोग समझौता’।
  • यदि भारत को अमेरिका से सागर सुरक्षा ड्रोन का सशस्त्र संस्करण प्राप्त करना है, तो कॉमकासा अनिवार्य है।

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/india/two-plus-two-india-us-strategic-military-relationship-modi-trump-5221830/
http://newsbuzzinfo.com/us-team-of-experts-in-delhi-to-discuss-key-military-agreement
http://www.defencenews.in/article/US-team-of-experts-in-Delhi-to-discuss-key-military-agreement-558905
http://bharatshakti.in/us-team-of-experts-in-delhi-to-discuss-key-military-agreement/

2 thoughts on “प्रमुख सैन्य समझौते पर चर्चा हेतु भारत-अमेरिका विशेषज्ञ वार्ता”

Comments are closed.