छात्रों द्वारा रोपित प्रति जीवित वृक्ष पर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा सरकार ने छात्रों द्वारा रोपित (लगाए गए) प्रति जीवित वृक्ष पर प्रत्येक 6 माह पश्चात कितनी राशि प्रतिछात्र को प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का निर्णय किया गया है?
(a) 50 रुपए
(b) 75 रुपए
(c) 100 रुपए
(d) 125 रुपए
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2018 को हरियाणा के मुख्मयंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में विभिन्न सरकारी विभागों की पांच पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित हुई।
  • इस बैठक में हरियाणा सरकार ने छात्रों द्वारा रोपित (लगाए गए) प्रति जीवित वृक्ष पर प्रत्येक 6 माह पश्चात 50 रुपए की राशि प्रति छात्र को प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का निर्णय किया गया।
  • यह अनूठी योजना पर्यावरण संरक्षण में स्कूली छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शुरू की गई है।
  • प्रोत्साहन राशि तीन वर्षों तक प्रदान की जाएगी।
  • छात्रों को पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक पुस्तक भी प्रदान की जाएगी।
  • 10 जुलाई, 2018 से स्कूल शिक्षा विभाग राज्यव्यापी वृक्षरोपण अभियान शुरू करेगा।
  • अभियान के अंतर्गत सरकारी और निजी स्कूलों में अध्ययनरत 6-12 कक्षा तक के छात्रों को अपने घर के परिसर अथवा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर न्यूनतम 1 पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
  • पेड़ लगाने के साथ ही छात्र तीन वर्ष की अवधि तक पेड़ों की देखभाल भी करेंगे।

संबंधित लिंक…
https://www.nayaindia.com/hindi-news-today/haryana-government-told-the-school-students-grow-a-tree-get-50-rupees.html
http://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-haryana/haryana-government-to-give-incentive-of-rs-50-per-student-for-planting-tree/411142