प्रमुख वैश्विक शहर सूचकांक तिमाही-2020

प्रश्न-अगस्त, 2020 में नाइट फ्रैंक की ‘प्रमुख वैश्विक शहर सूचकांक दूसरी तिमाही-2020 रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में लक्जरी आवासीय संपत्तियों की कीमतों में सालाना आधार पर वृद्धि के मामले में कौन-सा शहर शीर्ष स्थान पर है?
(a) टोक्यो
(b) मनीला
(c) स्टॉकहोम
(d) पेरिस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2020 में नाइट फ्रैंक की ‘प्रमुख वैश्विक शहर सूचकांक दूसरी तिमाही-2020’ रिपोर्ट जारी हुई।
  • इस रिपोर्ट में दुनिया में लक्जरी आवासीय संपत्तियों की कीमतों में सालाना आधार पर वृद्धि के मामले में प्रमुख शहरों की सूची दी गई है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 45 शहरों में लक्जरी आवासीय संपत्तियों के दाम औसतन 0.9 प्रतिशत बढ़े हैं।
  • यह पिछले 11 वर्ष में सबसे निचली सालाना वृद्धि है।
  • इस सूची में फिलिपींस की राजधानी मनीला पहले स्थान पर है। मनीला में जून, 2020 तक सालाना आधार पर लक्जरी घरों के दाम 14.4 प्रतिशत बढ़े।
  • उसके बाद जापान के टोक्यो (8.60 प्रतिशत) तथा स्वीडन के स्टॉकहोम (4.40 प्रतिशत) का नंबर आता है।
  • थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है।
  • वहां सालाना आधार पर लक्जरी आवासीय संपत्तियों की कीमतों में 5.8 प्रतिशत की गिरावट आई।
  • दुनिया में लक्जरी आवासीय संपत्तियों की कीमतों में सालाना आधार पर वृद्धि के मामले में भारतीय शहर बंगलुरू 26वें और दिल्ली 27वें तथा मुंबई 32वें स्थान पर रहे।
  • पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में बंगलुरू और मुंबई एक-एक पायदान चढ़े हैं, जबकि दिल्ली ने पांच स्थानों की छलांग लगाई है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल-जून की तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में बंगलुरू में लक्जरी आवासीय संपत्तियों का पूंजीगत मूल्य 0.6 प्रतिशत और दिल्ली में 0.3 प्रतिशत बढ़ा। मुंबई में इसमें 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1645699