आकाश गंगा (Milky Way) के समरूप एक सुदूर गैलैक्सी का पता चला

प्रश्न-हाल ही में खगोलविदों ने सुदूर ब्रह्मांड में हमारी आकाश गंगा (Milky-Way) सदृश एक मंदाकिनी की खोज की। इससे संबंधित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार कीजिए-
(i) इस नई आकाश गंगा को SPT0418-47 नाम दिया गया है।
(ii) इसका पता चिली स्थित एटाकामा लार्ज मिलीमीटर/सबमिलीमीटर ऐरे (ALMA) दूरदर्शी के माध्यम से चला है।
(iii) यह पृथ्वी से 12 अरब प्रकाश वर्ष (12 Billion Light Years) दूर है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (i)
(b) (ii)
(c) (iii)
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जर्मनी के मैक्स प्लैंक इन्स्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रो फिजिक्स के खगोलविदों ने हमारी आकाश गंगा (Milky-Way) के समरूप मंदाकिनी की खोज की है।
  • यह नवीन आकाश गंगा पृथ्वी से 12 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर है।
  • इस नई आकाश गंगा को SPT 0418-47 नाम दिया गया है।
  • इस खोज हेतु उक्त संस्थान के खगोलविदों ने (Atacama Large Millimetre/Sub-Millimeter Array (ALMA) दूरदर्शी का प्रयोग किया।
  • खगोलविदों ने इस दूरदर्शी से पहले से उपलब्ध पड़े आंकड़ों (Datas) का अध्ययन करने के उपरांत इस नई मंदाकिनी की खोज की घोषणा की।
  • इस संबंध में विवरण जर्मनी में एक शोध पत्र ‘नेचर’ में 12 अगस्त, 2020 को प्रकाशित किया गया है।
  • ज्ञातव्य हो कि सुदूर स्थित मंदाकिनियों आदि चमकदार ब्रह्मांडीय पिण्डों को शक्तिशाली दूरबीनें भी नहीं देख पाती इसके लिए गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग प्रयोग में लाई जाती है।
  • गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग के प्रयोग से इस नई आकाश गंगा का रूप रिंग के समान दिखता है जबकि वास्तविक रूप में यह एक चमकते प्रकाश बिंदु की तरह है, जो सघन गैसीय आवरण से घिरा है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpg.de/15267623/likeness-of-the-milky-way