प्रमुख फसलों के द्वितीय अग्रिम उत्पादन अनुमान 2015-16

2nd Advance Production Estimates of Major Kharif Crops During 2015-16

प्रश्न-हाल ही में वर्ष 2015-16 हेतु जारी प्रमुख खाद्यान्न फसलों के द्वितीय अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार खाद्यान्न उत्पादन में कितने लाख टन वृद्धि का अनुमान है?
(a) 2.25 मिलियन टन
(b) 1.14 मिलियन टन
(c) 2.14 मिलियन टन
(d) 14.2 मिलियन टन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी 2016 को कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग (कृषि मंत्रालय) द्वारा वर्ष 2015-16 हेतु प्रमुख फसलों का द्वितीय अग्रिम उत्पादन अनुमान जारी किया गया।
  • इन अग्रिम उत्पादन अनुमानों के अनुसार 2015-16 में कुल खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान 253.16 मिलियन टन है जो कि वर्ष 2014-15 के कुल खाद्यान्न उत्पादन (252.02 मिलियन टन) से 1.14 लाख टन अधिक है।
  • वर्ष 2015-16 के लिए चावल उत्पादन का अनुमान 103.61 मिलियन टन है जो कि वर्ष 2014-15 के उत्पादन (105.48 मिलियन टन) से 1.87 मिलियन टन कम है।
  • गेंहू के उत्पादन में वर्ष 2015-16 में 93.82 मिलियन टन के उत्पादन अनुमान के साथ वर्ष 2014-15 (86.53) की तुलना में 7.29 मिलियन टन की वृद्धि का अनुमान है। गेंहू उत्पादन में वर्ष 2015-16 में पिछले 5 वर्षों के औसत उत्पादन से 2.29 मिलियन टन वृद्धि का अनुमान है।
  • मोटे अनाजों का उत्पादन वर्ष 2015-16 में 38.40 मिलियन टन अनुमानित है जिसमें गत वर्ष के उत्पादन (42.86 मिलियन टन) से 4.47 मिलियन टन की कमी का अनुमान है।
  • वर्ष 2015-16 हेतु मक्का के उत्पादन का अनुमान 21 मिलियन टन है।
  • दलहन का उत्पादन वर्ष 2015-16 में 17.33 मिलियन टन अनुमानित है।
  • कुल तिलहन उत्पादन का अनुमान वर्ष 2015-16 में 26.34 मिलियन टन है जिसमें गत वर्ष की तुलना में 1.17 मिलियन टन की वृद्धि दर्ज की गई है।
  • सोयाबीन का उत्पादन 9.13 मिलियन टन, मूंगफली का उत्पादन 7.18 मिलियन टन, रेपसीड और सरसों का उत्पादन 6.84 मिलियन टन अनुमानित है।
  • वर्ष 2015-16 हेतु कपास के उत्पादन का अनुमान 30.69 मिलियन गांठें है जिसमें गत वर्ष के उत्पादन (34.81 मिलियन गांठें) से 4.11 मिलियन गांठें (प्रत्येक 170 किग्रा.) की कमी का अनुमान है।
  • गन्ना उत्पादन का अनुमान 2015-16 में 346.39 मिलियन टन है जिसमें गत वर्ष (2014-15) से 15.95 मिलियन टन की कमी अनुमानित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136419