प्रधानमंत्री द्वारा श्रीरामानुजाचार्य की जयंती के अवसर पर डाक टिकट जारी

the release of Commemorative Stamp on 1000th Birth Anniversary of Sri Ramanujacharya

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान समाज सुधारक एवं संत श्री रामानुजामचार्य की कौन-सी जयंती के अवसर पर डाक टिकट जारी किया?
(a) 1050वीं
(b) 500वीं
(c) 1000वीं
(d) 1500वीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान समाज सुधारक एवं संत श्री रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती के अवसर पर डाक टिकट जारी किया।
  • रामानुजाचार्य वेदांत दर्शन परंपरा में विशिष्टाद्वैतवाद प्रवर्तक थे।
  • इन्होंने उपनिषद भगवदगीता एवं ब्रहासूत्र के श्री शंकराचार्य की अद्वैतपरक व्याख्या के प्रतिपाद के रूप में विशिष्टाद्वैत का प्रतिपादन किया।
  • वैष्णव मत की पुनः प्रतिष्ठा करने वाले में रामानुजाचार्य का महत्वपूर्ण स्थान है।
  • इनका जन्म 1017 ई. में मद्रास के समीप पेरुम्बदूर गांव में हुआ था।
  • ‘श्रीभाष्यम्’, ‘वेदांतसग्रहम्’, ‘वेदांतद्वीम्, ‘गीताभाष्यम्’,‘वेदांतसारम्’ आदि इनकी प्रमुख रचनाएं हैं।

संबंधित लिंक
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-address-at-the-release-of-commemorative-stamp-on-1000th-birth-anniversary-of-sri-ramanujacharya/
http://www.financialexpress.com/india-news/pm-narendra-modi-releases-stamp-on-1000th-birth-anniversary-of-sri-ramanujacharya/649304/
http://www.deshbandhu.co.in/news/stamps-will-be-released-tomorrow-thousandth-anniversary-saint-ramanujacharya-37118-1
https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%81%E0%A4%9C