प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan

प्रश्न-8 फरवरी, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान’ को मंजूरी दी। इसके तहत मार्च, 2019 तक कितने ग्रामीण परिवारों को डिजिटल कार्यों के लिए साक्षर बनाया जाएगा?
(a) 4 करोड़
(b) 6 करोड़
(c) 3 करोड़
(d) 4.5 करोड़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान’ (PMGDISHA) को मंजूरी दी।
  • इसके तहत मार्च, 2019 तक 6 करोड़ ग्रामीण परिवारों को डिजिटल कार्यों के लिए साक्षर बनाया जाएगा।
  • डिजिटल साक्षरता अभियान पर 2351.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • इसकी घोषणा केंद्रीय बजट-2016-17 में हुई थी।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान अपने आप में विश्व का सबसे बड़ा डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम होगा।
  • इस कार्यक्रम के तहत वित्त वर्ष 2016-17 में 25 लाख, 2017-18 में 275 लाख तथा 2018-19 में 300 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि शिक्षा पर 71वें एनएसएसओ (NSSO) सर्वेक्षण, 2014 के अनुसार, केवल 6 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास कंप्यूटर है।
  • इस योजना का कार्यान्वयन इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की संपूर्ण पर्यवेक्षण में किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158292