चौथा बिक्सटेक शिखर बैठक

NEPAL OFFERS TO HOST BIMSTC SUMMIT TOWARDS YEAR-END

प्रश्न-किस देश में चौथे बिम्सटेक शिखर बैठक (4th BIMSTEC Summit)-2017 का आयोजन किया जाएगा?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) भूटान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • बिम्सटेक (BIMSTEC) अर्थात ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (Bay of Bengal Inititative for Multi Sectoral Technical and Economic Cooperation) की चौथी शिखर बैठक का आयोजन नेपाल में किया जाएगा।
  • इसकी घोषणा 7 फरवरी, 2017 को काठमांडू (नेपाल) में बिम्सटेक के वरिष्ठ अधिकारी स्तरीय बैठक (SOMA) के 17वें सत्र में की गयी।
  • ज्ञातव्य है कि बिम्सटेक की तीसरी शिखर बैठक नाए प्यी तॉ (Nay Pyi Taw), म्यांमार में मार्च, 2014 को संपन्न हुई थी।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी।
  • इसके सदस्य देशों में बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाइलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ians/nepal-offers-to-host-bimstc-summit-towards-year-end-117020801013_1.html
http://www.dailypioneer.com/business-and-finance/nepal-offers-to-host-bimstc-summit-towards-year-end.html
http://kathmandupost.ekantipur.com/news/2017-02-08/nepal-proposes-date-for-bimstec-summit-at-senior-officials-meeting.html