प्रधानमंत्री की बेल्जियम, अमेरिका और सऊदी अरब की यात्रा

Official Visit of Prime Minister to the Belgium, US and Saudi Arabia

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेल्जियम, अमेरिका और सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर रहे। इस दौरान उन्होंने कहां पर हुए ‘चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन’ में भाग लिया था?
(a) ब्रुसेल्स
(b) वाशिंगटन डी.सी.
(c) रियाद
(d) न्यूयार्क
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च से 3 अप्रैल, 2016 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेल्जियम, अमेरिका और सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • 30 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेल्जियम की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • प्रधानमंत्री की बुसेल्स, बेल्जियम की यह पहली आधिकारिक यात्रा है।
  • बेल्जियम, जर्मनी के बाद यूरोपीय संघ में भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।
  • भारत के लिए यूरोपीय संघ के बाहर के संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद बेल्जियम दूसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रुसेल्स में 13वें भारत-यूरोपीय शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
  • भारत-यूरोपीय शिखर सम्मेलन की शुरूआत वर्ष 2000 में हुई थी।
  • पिछले शिखर सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2012 में नई दिल्ली में किया गया था।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल के साथ वैश्विक एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
  • इसके पश्चात दोनों प्रधानमंत्री आतंकवाद से मुकाबले, अक्षय ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी, शिपिंग, आईसीटी और कराधान के क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमत हुए।
  • 31 मार्च से 1 अप्रैल, 2016 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर रहे।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में होने वाले ‘चौथे परमाणु सुरक्षा शिक्षर सम्मेलन’ में भाग लिया।
  • 2-3 अप्रैल, 2016 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के निमंत्रण पर सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा की।
  • इससे पूर्व निवर्तमान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने वर्ष 2010 में सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा की थी।
  • सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।
  • 2 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री ने रियाद में एल एंड टी कार्मिकों के आवासीय परिसर का दौरा किया।
  • 3 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री ने रियाद में टीसीएस द्वारा स्थापित प्रथम ऑल-वूमेन टेक्नोलॉजी सर्विसेज सेंटर का दौरा किया।
  • इस यात्रा के दौरान सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द किंग अब्दुल्लाजीज साश’ से सम्मानित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?26561/Visit+of+Prime+Minister+to+Belgium+March+30+2016
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?26576/IndiaEU+Joint+Statement+on+the+13th+IndiaEU+Summit+Brussels
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?26574/IndiaBelgium+Joint+Statement+during+the+visit+of+Prime+Minister+to+Belgium+March+30+2016
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?26583/Transcript+of+Media+Briefing+by+Official+Spokesperson+in+Washington+DC+on+visit+of+Prime+Minister+to+USA+March+31+2016
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?26569/Transcript+of+Media+Briefing+on+Prime+Ministers+visit+to+Belgium+US+and+Saudi+Arabia+March+28+2016
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?26560/Visit+of+Prime+Minister+to+USA+for+the+Nuclear+Security+Summit+31+March++01+April+2016
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?26562/Official+Visit+of+Prime+Minister+to+the+Kingdom+of+Saudi+Arabia+April+23+2016
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?26594/List+of+AgreementsMOUs+signed+during+the+visit+of+Prime+Minister+to+Saudi+Arabia+April+03+2016
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?26595/IndiaSaudi+Arabia+Joint+Statement+during+the+visit+of+Prime+Minister+to+Saudi+Arabia+April+03+2016
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138519
http://www.narendramodi.in/pm-modi-conferred-saudi-arabia-s-highest-civilian-honour-the-king-abdulaziz-sash-439952