प्रधानमंत्री की नेपाल यात्रा

प्रश्न-11-12 मई, 2018 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की राजकीय यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान किसके बीच सीधी बस सेवा का उद्घाटन किया गया?
(a) पशुपतिनाथ और वाराणसी के बीच
(b) जनकपुर और अयोध्या के बीच
(c) पशुपतिनाथ और बोध गया के बीच
(d) काठमांडू और नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मई, 2018 के मध्य नेपाल की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी नेपाल यात्रा है।
  • नेपाल में नई सरकार के गठन के बाद से यह नेपाल के लिए भारत की पहली उच्चस्तरीय यात्रा थी।
  • यह राजकीय यात्रा भारत और नेपाल के बीच होने वाले नियमित उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को ध्यान में रखकर की गई थी।
  • 11 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के मध्य काठमांडू में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता संपन्न हुई।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और उप-राष्ट्रपति नंद बहादुर पुन से मुलाकात की।
  • दोनों बैठकों में विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपतिनाथ, जनकपुरधाम और मुक्तिनाथ पवित्र तीर्थस्थानों का दौरा किया।
  • उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रूप से जनकपुर (नेपाल के धनुसा जिले में) और अयोध्या (उ.प्र.) के मध्य सीधी बस सेवा का उद्घाटन किया।
  • इसके साथ ही दोनों नेताओं ने नेपाल के तुम्लिंगतर क्षेत्र में 900 मेगावाट की अरूण-थ्री (अरुण नदी पर) जल-विद्युत परियोजना की नींव रखी।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1532008
http://mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?29894/IndiaNepal+Joint+Statement+during+the+State+Visit+of+Prime+Minister+of+India+to+Nepal+May+1112+2018