पहला अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 मई
(b) 12 मई
(c) 16 मई
(d) 10 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2018 को संपूर्ण विश्व में पहला ‘अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ (International Day of Light) मनाया गया।
  • यह दिवस विज्ञान, संस्कृति कला, शिक्षा और सतत विकास, और औषधि, संचार और ऊर्जा के विविध क्षेत्र में प्रकाश की भूमिका के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1960 में भौतिकशास्त्री और इंजीनियर थियोडोर मेमन (Theodore Maiman) द्वारा लेजर के पहले सफल संचालन की सालगिरह के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 16 मई को यह दिवस मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि 7 नवंबर, 2017 को यूनेस्को के सामान्य सभा के 39वें सत्र में 16 मई को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी।

संबंधित लिंक
https://www.lightday.org/
https://en.unesco.org/news/unesco-celebrates-1st-international-day-light