प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की पहली बैठक

Economic Advisory Council to Prime Minister (EAC-PM) to hold its First meeting

प्रश्न-हाल ही में किसकी अध्यक्षता में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की पहली बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई?
(a) अरविंद सुब्रमण्यम
(b) डॉ. सुजीत भल्ला
(c) डॉ. विवेक देबराय
(d) डॉ. अशिम गोयल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (Economic Advisory Council to the PM) की पहली बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • नीति आयोग के सदस्य डॉ. बिबेक देबराय की अध्यक्षता में हुई परिषद की बैठक में मौजूदा आर्थिक, राजकोषीय और मौद्रिक नीति की स्थिति का जायजा लिया गया और उन प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की गई जिस पर परिषद का विशेष जोर होगा।
  • परिषद ने जिन 10 क्षेत्रों की पहचान की है उनमें आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन, अनौपचारिक क्षेत्र और अनौपचारिक क्षेत्र का एकीकरण, वित्तीय ढांचा, मौद्रिक नीति और सार्वजनिक व्यय की दक्षता, सार्वजनिक व्यय, आर्थिक क्षेत्र की संस्थाएं, कृषि एवं पशुपालन, उपभोग की प्रवृत्ति और उत्पादन तथा सामाजिक क्षेत्र है।
  • बैठक में भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम भी शामिल हुए।
  • उन्होंने निवेश और निर्यात समेत आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए किये जा रहे नीतिगत उपायों के बारे में अपनी बातें रखी।
  • ज्ञातव्य है कि 26 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिषद के गठन को मंजूरी दी थी।
  • इनमें प्रख्यात अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ शामिल हैं।
  • नीति आयोग के सदस्य डॉ. बिबेक देबराय परिषद के अध्यक्ष हैं।
  • नीति आयोग के प्रमुख सलाहकार रतन पी. वटल इसके सदस्य सचिव और डॉ. सुरजीत भल्ला, डॉ. रथिन रॉय और डॉ. अशिमा गोयल इसके अंशकालिक सदस्य हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171565
http://indiatoday.intoday.in/story/economic-advisory-council-pm-modi-niti-aayog-bibey-debroy/1/1066032.html