प्रथम मानव संसाधन गोलमेज सम्मेलन

1st Human Resources Round Table Conference of Indian Railways

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रेलवे के प्रथम मानस संसाधन गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) भुवनेश्व
(d) वराणसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2017 को रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा भारतीय रेलवे के प्रथम मानव संसाधन गोलमेज सम्मेलन का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया।
  • सम्मेलन का उदृदेश्य विभिन्न अंशधारकों, मानव संसाधन विशेषज्ञों और शिक्षाविदों के बीच विचारों का आदान-प्रदान कर मानव संसाधनों की उत्पादकता बढ़ाना है।
  • इसका आयोजन तीन मूल बिन्दुओंः- मानव संसाधन विभाग से अंशधारकों की उम्मीदें, काम का भविष्य-मानव संसाधन विभाग की भूमिका और अवरोधों के बीच सृजनात्मकता के तहत किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान इन सभी बिंदुओं पर मानव संसाधन विशेषज्ञों और क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ लोगों के बीच विचार-विमर्श किया गया।
  • ध्यातव्य है कि भारतीय रेलवे देश में रोजगार उपलब्ध करने वाली सबसे बड़ी संस्था है।
  • वर्तमान में रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों की संस्था 13 लाख से अधिक है।
  • भारतीय रेलवे के 17 क्षेत्रों, 6 उत्पादन इकाइयों और 68 संभागों के तहत ये कर्मचारी 10 विभागों में काम करते हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165505
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=65400