प्रथम भारतीय खेल रेडियो चैनल

First Indian Sports Radio Channel, Sports Flashes Launched

प्रश्न-हाल ही में शुरू किए गए भारत के पहले खेल रेडियो चैनल का क्या नाम है?
(a) इंडियाज स्पोर्ट्स
(b) स्पोर्ट्स फ्लैशेज
(c) रेडियो स्पोर्ट्स
(d) स्पोर्ट्स फ्लैशबैक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 जनवरी, 2018 को भारत के सबसे बड़े मल्टी स्पोर्ट्स ऐप स्पोर्ट्स फ्लैशज (Sports Flashes) ने भारत के प्रथम खेल रेडियो चैनल सेवा की शुरूआत की।
  • इस चैनल का नाम ‘स्पोर्ट्स फ्लैशेज’ है।
  • यह चैनल स्पोर्ट्स सामग्री जैसे लाइव चैट कमेंटरी, टॉक शो, स्पेशल स्पोर्ट्स प्रोग्राम, विशेषज्ञ टिप्पणियां, स्पोर्ट्स समाचार प्रसारित करेगा।
  • इसके अलावा यह ऑडियो डॉक्युमेंटरी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स और स्पोर्टाइनमेंट कंटेट भी प्रसारित करेगा।
  • यह रेडियो चैनल क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, कबड्डी, कुश्ती जैसे विश्व के 34 प्रमुख खेलों की कवरेज करेगा।
  • इस रेडियो चैनल स्पोर्ट्स फ्लैशेज के संस्थापक रमन रहेजा हैं।

संबंधित लिंक
http://www.exchange4media.com/media-radio/first-indian-sports-radio-channel-sports-flashes-launched_88002.html
https://tvnews4u.com/radio-sports-flashes-indias-first-online-sports-radio-goes-live/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/24-hours-sports-radio-channel-launched-118011600532_1.html
http://www.radioandmusic.com/biz/mobile-digital/digital-radio/180117-india-launches-its-first-sports-internet