पृथ्वी के अवलोकन हेतु उपग्रह प्रक्षेपित

Japan successfully launches new Earth observation satellite

प्रश्न-हाल ही में किस देश की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी द्वारा नए पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘एडवांस्ड सैटेलाइट विद न्यू सिस्टम आर्किटेक्चर फॉर ऑब्जरवेशन-2’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) चीन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2018 को जापान की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) ने नए पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘एडवांस्ड सैटेलाइट विद न्यू सिस्टम आर्किटेक्चर फॉर ऑब्जरवेशन-2’ (ASNARO-2) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
  • इस उपग्रह को जापान के कागोशिमा प्रांत के दक्षिण-पश्चिम में स्थित उचीनउरा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।
  • इस उपग्रह में एक्स-बैंड रडार लगा है, जो उच्च क्षमता की तस्वीर लेने में सक्षम है।
  • यह उपग्रह पांच वर्षों की अवधि तक पृथ्वी की कक्षा में इसके अवलोकन संबंधी कार्य करेगा।
  • इसे एप्सिलॉन-3 रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया।
  • यह रॉकेट कम लागत पर अंतरिक्ष में एक छोटे से उपग्रह को ले जाने हेतु डिजाइन किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.news18.com/news/tech/japan-successfully-launches-new-earth-observation-satellite-1635297.html
http://www.news18.com/news/tech/japan-successfully-launches-new-earth-observation-satellite-1635297.html
http://zeenews.india.com/space/new-earth-observation-satellite-successfully-launched-by-japan-2074662.html
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-in-school/japan-successfully-launches-new-earth-observation-satellite/article22467472.ece
http://www.bgr.in/news/japan-successfully-launches-new-earth-observation-satellite/