प्रथम नेपाल – भारत थिंक टैंक शिखर सम्मेलन, 2018

प्रश्न-31 जुलाई, 2018 को प्रथम नेपाल भारत थिंक टैंक शिखर सम्मेलन, 2018 कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) पटना
(c) काठमांडू
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 जुलाई, 2018 को प्रथम नेपाल- भारत थिंक टैंक शिखर सम्मेलन, 2018 काठमांडू, नेपाल में संपन्न हुआ।
  • इसका आयोजन एशियन इंस्टीट्यूट डिप्लोमेसी एंड इंटरनेशनल अफेयर्स (AIDA) और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम लाइब्रेरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
  • नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों में थिंक टैंकों के बीच बहुमुखी सहयोग के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।

संबंधित लिंक…
http://ddnews.gov.in/international/first-nepal-india-think-tank-summit-held-kathmandu
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=350865