प्रणव धनावड़े ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

Pranav Dhanawade scores a record 1009

प्रश्न-हाल ही में किस खिलाड़ी ने एक ही मैच में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) आर्थर कोलिंस
(b) पृथ्वी शॉ
(c) प्रणव धनावड़े
(d) मोबिन शेख
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जनवरी, 2016 को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा आयोजित एच.टी. भंडारी कप इंटर स्कूल टूर्नामेंट में के सी गांधी इंग्लिश स्कूल के 15 वर्षीय प्रणव धनावड़े ने नाटऑउट रहते हुए एक मैच में 1009 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • प्रणव ने आर्य गुरुकुल स्कूल के खिलाफ 327 गेंद पर 308.56 के स्ट्राइक रेट से खेलकर यह रिकॉर्ड बनाने का गौरव हासिल किया।
  • प्रणव ने 396 मिनट तक क्रीज पर रहते हुए 129 चौके व 59 छक्कों की मदद से यह विशाल स्कोर बनाया।
  • इसके साथ ही प्रणव सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले प्रथम खिलाड़ी बन गये।
  • ध्यातव्य है कि इससे पूर्व यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के एईजे कोलिन्स के नाम था, जिन्होंने क्लार्क हाउस की ओर से खेलते हुए नॉर्थ टाउन हाउस के खिलाफ वर्ष 1899 में नाटऑउट रहते हुए 628 रन बनाया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/current/match/958397.html
http://www.thehindu.com/sport/cricket/with-1009-in-323-balls-mumbai-teen-scripts-rare-record/article8068635.ece
http://www.bbc.com/news/world-asia-india-35230388
http://www.theguardian.com/sport/2016/jan/05/the-spin-pranav-dhanawade-1009
http://static.espncricinfo.com/db/ARCHIVE/1890S/1899/ENG_LOCAL/OTHERS/CLARKES_NORTH-TOWN_22-28JUN1899.html