पोषण, बाल संरक्षण और विकास तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता

प्रश्न-8 मार्च, 2021 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और किसके बीच पोषण, बाल संरक्षण और विकास तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) इन्वेस्ट इंडिया
(d) नीति आयोग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2021 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और इन्वेस्ट इंडिया के बीच पोषण, बाल संरक्षण और विकास तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इसका उद्देश्य पोषण, बाल संरक्षण और विकास, महिला सशक्तिकरण और अभिसरण क्षमता निर्माण के विषयक क्षेत्रों में सहयोग को मिशन मोड में आगे बढ़ाना है।
  • इन्वेस्ट इंडिया मिशन/ईएपी डेक्स महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को रणनीतिक और नीतिगत समर्थन प्रदान करेगा तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग, अभिसरण, प्रभाव मूल्यांकन, निरंतर व्यवहार परिवर्तन संचार और व्यापक पैमाने पर इसके प्रभाव हेतु एक सहभागी पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के प्रयासों को अपना समर्थन देगा।
  • इन्वेस्ट इंडिया के तहत ‘दृष्टि’ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय हेतु रणनीतिक अनुसंधान तैयार करने, डिजाइन बनाने और संचालित करने के लिए इनपुट तथा आउटपुट विश्लेषण, अनुसंधान और आवश्कतानुसार अन्य अनुसंधान भी करेगा, जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक एवं तृतीयक अनुसंधान हेतु अनुसंधान एजेंसियों के साथ समन्वय करना भी शामिल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1703339