पुस्तक-‘हिज होलीनेस द फोर्टिंथ दलाई लामा : एन इलेस्ट्रेटेड बॉयोग्राफी’

Roli Books announces His Holiness The Fourteenth Dalai Lama

प्रश्न-पुस्तक-‘हिज होलीनेस द फोटिंथ दलाईलामा : एन इलेस्ट्रेटेड बॉयोग्राफी’ के लेखक कौन हैं?
(a) तिरसोंग डेटसेन
(b) लोबसांग सांग्ये
(c) तेनजिंग ग्याचे तेथोंग
(d) तेनजिन डेलेक रिनपोछे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2020 में पुस्तक – ‘हिज होलीनेस द फोर्टिंथ दलाईलामा : एन इलेस्ट्रेटेड बायोग्राफी’ रोली बुक्स प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की जाएगी।
  • इस पुस्तक के लेखक तेनजिंग ग्याचे तेथोंग हैं।
  • इस पुस्तक में लगभग 400 तस्वीरों के साथ आध्यात्मिक नेता के निजी संदेशों को भी शामिल किया गया है।
  • इसमें दलाईलामा के आरंभिक वर्षों से लेकर कम्युनिस्ट चीन के साथ बाद में बिगड़े हुए संबंधों का भी विवरण दिया गया।
  • पुस्तक में मार्च, 1959 में दलाईलामा भारत आने को मजबूर हुए थे इस ऐतिहासिक संदर्भ का भी उल्लेख है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/books-and-literature/roli-books-announces-holiness-the-fourteenth-dalai-lama-an-illustrated-biography-6492370/