पुस्तक-फीयर : ट्रंप इन द व्हाइट हाउस

प्रश्न-पुस्तक-‘फीयर : ट्रंप इन द व्हाइट हाउस’ के लेखक कौन हैं?
(a) जॉर्ज वुड
(b) बॉब वुडवर्ड
(c) जेम्स बारबर
(d) जोसेफ एच. बाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2018 को पुस्तक ‘फीयर : ट्रंप इन द व्हाइट हाउस’ प्रकाशित की जाएगी।
  • इस पुस्तक के लेखक बॉब वुडवर्ड हैं।
  • वुडवर्ड अमेरिका के सबसे सम्मानित पत्रकारों में से एक हैं, जिन्होने निक्सन से लेकर बराक ओबामा सहित 8 राष्ट्रपतियों पर पुस्तक लिखी है।
  • प्रकाशित होने से पूर्व यह पुस्तक विवादों में है, इस पुस्तक को व्हाइट हाउस ने मनगढ़ंत करार दिया है।
  • इस पुस्तक में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यक्तित्व और काम-काज के तरीकों का उल्लेख किया गया है।
  • इस पुस्तक में उन्होंने ट्रंप के कार्यकाल के विषय में व्हाइट हाउस की नकरात्मक छवि प्रस्तुत की है और राष्ट्रपति और कर्मचारियों के बीच मतभेदों का जिक्र किया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.washingtonpost.com/opinions/woodwards-fear-is-damning-depressing–and-heartening/2018/09/05/0a7ee502-b149-11e8-aed9-001309990777_story.html?noredirect=on&utm_term=.3a282d47add6
https://www.nytimes.com/2018/09/05/books/review-fear-trump-in-white-house-bob-woodward.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Fear:_Trump_in_the_White_House