‘अटल पथ’

प्रश्न-किस एक्सप्रेस-वे का नाम अटल पथ होगा?
(a) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे
(b) बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
(c) पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
(d) यमुना एक्सप्रेस-वे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 अगस्त, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का नाम ‘अटल पथ’ रखने का निर्णय किया गया।
  • प्रस्तावित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की लंबाई 289 किमी. होगी जो 4 लेन का एक्सेस-नियंत्रित राजमार्ग होगा।
  • यह एक्सप्रेस-वे झांसी से शुरू होगा और चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर औरैया और जालौन से होकर इटावा तक पहुंचेगा जहां यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा।
  • यह राजमार्ग उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) द्वारा विकसित किया जाना प्रस्तावित है।
  • पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चार स्थलों-आगरा, लखनऊ कानपुर व बलरामपुर में वाजपेयी जी के नाम पर स्मारक बनाने की घोषणा की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.moneycontrol.com/news/india/up-government-to-name-bundelkhand-expressway-as-atal-path-2867781.html
https://www.jansatta.com/national/bundelkhand-expressway-to-be-names-atal-path-yogi-government/744931/