पुस्तक-‘ज्वैलरी’

प्रश्न-पुस्तक-ज्वैलरी के लेखक कौन हैं?
(a) डॉ. अभिरूप बनर्जी
(b) डॉ. गुलाब कोठारी
(c) डॉ.गुरुशरण सिंह
(d) सच्चिदानंद जोशी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2018 को केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA-Indra Gandi National Centre for the Arts), नई दिल्ली में पुस्तक-‘ज्वैलरी’ का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक के लेखक डॉ. गुलाब कोठारी हैं।
  • इस पुस्तक में लेखक ने सोना, चांदी, हीरा, मोती इत्यादि गहनों से बनी ज्वैलरी के संबंध में उल्लेख किया है।

लेखिक विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=181751
https://timesofindia.indiatimes.com/life-style/books/book-launches/book-on-secret-broadcasts-during-quit-india-movement-launched/articleshow/65349842.cms