पुस्तक-‘एक्रॉस द बेंच इनसाइट इनटू द इंडियन मिलिटरी ज्यूडिसिअल सिस्टम’

प्रश्न-पुस्तक ‘एक्रॉस द बेंच-इनसाइट इनटू द इंडियन मिलिटरी ज्यूडिसिअल सिस्टम’ के लेखक कौन हैं?
(a) सुदीप मल्होत्रा
(b) अमिय चक्रवर्ती
(c) ज्ञान भूषण
(d) किरन थापर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 मई, 2018 को चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल विपिन रावत ने ‘एक्रॉस द बेंच इनसाइट इनटू द इंडियन मिलिटरी ज्यूडिसिअल सिस्टम’ नामक पुस्तक जारी की।
  • इस पुस्तक के लेखक लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण (पूर्व सेना कमांडर और सदस्य ‘ए’ सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल, लखनऊ बेंच) हैं।
  • इस पुस्तक में सैन्य न्यायिक प्रणाली, सैन्य प्रतिष्ठानों और दिग्गजों, उनके परिवारों और आश्रितों से संबंधित मुद्दों और कमांड एवं प्रबंधन से संबंधित मुद्दों का उल्लेख किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179230