पुलित्जर पुरस्कार, 2018

प्रश्न-हाल ही में कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क में वर्ष 2018 के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा की गई। इसमें फोटोग्राफी के लिए समाचार एजेंसी रायटर्स के लिए फोटोग्राफी करने वाले किन दो भारतीयों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
(a)  दानिश सिद्दीकी एवं अदनान अबिदि
(b) दिनेश कृष्णमूर्ति एवं अदनान अबिदि
(c)  दानिश सिद्दीकी एवं मो. अरशद
(d) अदनान साहिल एवं मो. अरशद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल, 2018 को कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क (अमेरिका) में वर्ष 2018 के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा की गई।
  • वर्ष 2018 के पुरस्कारों में पत्रकारिता के लिए 14 और साहित्य, नाटक, संगीत  श्रेणी के अंतर्गत 7 पुरस्कारों की घोषणा की गई जो इस प्रकार हैं-
  • पत्रकारिता
  • लोक सेवा-‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ एवं ‘द न्यूयॉर्कर’ अखबार को।
  • दोनों अखबारों ने अपनी रिपोर्टिंग के जरिए हॉलीवुड के दिग्गज निर्माता हार्वे वीनस्टीन को कटघरे में खड़ा करते हुए अमेरिका के सबसे बड़े यौन उत्पीड़न मामले को उजागर किया।
  • ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्टिंग जोडी कानटोर (Jodi Kantor) और मेगन टोही (Megan Twohey) और ‘द न्यूयॉर्कर की रिपोर्टिंग रोनन फैरो (Ronan Farrow) द्वारा की गई थी।
  • ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग-‘द प्रेस डेमोक्रेट’, सांतारोसा, कैलिफोर्निया के स्टॉफ को।
  • खोजी रिपोर्टिंग-‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के स्टॉफ को।
  • व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग-‘द एरिजोना रिपब्लिक’ और ‘यूएसए टुडे नेटवर्क’ के स्टॉफ को।
  • स्थानीय रिपोर्टिंग-‘द सिनसिनाटी इन्क्यूरर’ के स्टॉफ को।
  • राष्ट्रीय रिपोर्टिंग-‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के स्टॉफ को।
  • अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग-रायटर्स के क्लेयर बाल्डविन, एंड्रयू आर.सी. मार्शल और मैनुअल मोगाटो को।
  • फीचर लेखन-राचेल काडजी घनशाह (Rachel Kaadzi Ghansah), फ्रीलांस रिपोर्टर, जीक्यू (GQ) को।
  • टिप्पणी (Commentary)- जॉन आर्चीबल्ड, अलाबामा मीडिया ग्रुप, बरमिंघम, एला (Ala)
  • आलोचना-न्यूयॉर्क मैगजीन के जेरी साल्ट्ज को।
  • संपादकीय लेखन-‘द डेस म्वाइंस रजिस्टर’ की एंडी डोमिनिक को।
  • संपादकीय कार्टूनिंग-जेक हालपर्न (फ्रीलांस लेखक) और मिशेल स्लोन (फ्रीलांस कार्टूनिस्ट), द न्यूयार्क टाइम्स को।
  • ब्रेकिंग न्यूज फोटोग्राफी-द डेली प्रोग्रेस के रेयन केली, चार्लोट्सविले, वा. (Va)
  • समाचार एजेंसी रायटर्स के लिए फोटोग्राफी करने वाले दो भारतीयों को भी पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।
  • इसमें नई दिल्ली के दानिश सिद्दीकी और मुंबई के अदनान अबिदि शामिल हैं।
  • जिन्हें फीचर फोटोग्राफी की श्रेणी में यह पुरस्कार मिला है।
  • रायटर्स के इन दोनों फोटोग्राफरों को रोहिंग्या मामले में मार्मिक तस्वीरों के लिए पुलित्जर पुरस्कार दिया गया।
  • साहित्य, नाटक, संगीत
  • कथा (Fiction)- एंड्रयू सीन ग्रीर द्वारा लिखित लेस (Less) को।
  • नाटक (Drama)- मार्टीना माजोक द्वारा लिखित कॉस्ट ऑफ लिविंग (Cost of Living) को।
  • इतिहास (History)- जैक ई. डेविस द्वारा लिखित ‘द गल्फः द मेकिंग ऑफ एन अमेरिकन सी’ (The Gulf: the Making of an Amerian Sea)।
  • जीवन/आत्मकथा (Biography)-कैरोलिन फ्रेजर द्वारा लिखित ‘प्रेयरी फायर्सः द अमेरिकन ड्रीम्स ऑफ लौरा इनगॉल्स विल्डर’ (Prairie Fires: The American Dreams of Laura Ingalls Wilder)
  • कविता (Poetry) फ्रैंक बिडार्ट द्वारा लिखित हॉफ लाइटः कलेक्टेड पोयम्स 1965-2016’।
  • सामान्य गैर-कथा (Gereral Nonfiction)- जेम्स फोरमैन जूनियर द्वारा लिखित ‘लॉकिंग अप अवर ओनः क्राइम एंड पनिशमेंट इन ब्लैक अमेरिका’
  • इस वर्ष के पुरस्कारों में ‘विशेष पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र’ (Special Awards and Citation) श्रेणी के अंतर्गत किसी पुरस्कार की घोषणा नहीं की गई।
  • इन पुरस्कारों के इतिहास में पहली बार किसी रैप कलाकार को संगीत के पुलित्जर के लिए चुना गया।
  • रैपर केंड्रिक लेमर को उनके एल्बम ‘डैम’ (Damn) के लिए यह पुरस्कार मिला।
  • लेमर ने गैर शास्त्रीय और जैज से इतर रैप क्षेत्र में यह पुरस्कार हासिल किया।

संबंधित लिंक
http://www.pulitzer.org/news/announcement-2018-pulitzer-prize-winners
https://www.nytimes.com/2018/04/16/business/media/pulitzer-prize-winners.html
http://www.thehindu.com/news/international/pulitzer-prize-winners-2018/article23567848.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/2018_Pulitzer_Prize