पी एंड जी इंडिया के नए सीईओ

प्रश्न-अप्रैल‚ 2022 में कौन अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी पी एंड जी (P&G) इंडिया के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त हुए?
(a) बबीता नायर
(b) फाल्गुनी नायर
(c) एलवी वैद्यनाथन
(d) मधुसूदन गोपालन
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल‚ 2022 को एलवी वैद्यनाथन अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी पी एंड जी (P&G: Procter & Gamble) इंडिया के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त हुए।
  • वर्तमान में वह पी एंड जी इंडोनेशिया के सीईओ के रूप में कार्यरत है।
  • उनका कार्यकाल 1 जुलाई‚ 2022 से प्रारंभ होगा।
  • इस पद पर वह मधुसूदन गोपालन का स्थान लेंगे।
  • पी एंड जी एक अमेरिकी मल्टीनेशनल उपभोक्ता वस्तु निगम कंपनी है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1837 में विलियम प्रोक्टर एवं जेम्स गैंबल द्वारा की गई थी।
  • इसका मुख्यालय सिनसिनाटी ओहियो (USA) में है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/business/announcements/lv-vaidyanathan-appointed-ceo-of-pg-india-8379181.html

https://www.livemint.com/companies/people/lv-vaidyanathan-appointed-ceo-procter-gamble-india-operations-11650354813915.html